उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड कांग्रेस से बड़ी खबर सामने आई है। मनीष खण्डूडी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं, जिसके बाद से कांग्रेस में हड़कंप मच गया है। मनीष खण्डूडी ने अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है।
उन्होंने पोस्ट में लिखा कि "मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। आपसे आग्रह है कि जो भी लोग इन दिनों मेरे सम्पर्क में आयें हैं, अपनी जाँच करवाएं और अपना ख़याल रखे।