Uttarnari header

uttarnari

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पलटा त्रिवेंद्र सरकार का एक और फैसला, पढ़े पूरी ख़बर

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड की सत्ता संभालते ही नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत एक्शन मोड में आ गए हैं। तीरथ स‍िंह रावत की सरकार आये दिन  पूर्व मुख्‍यमंत्री त्रिवेंद्र स‍िंह रावत सरकार के फैसलों को पलटने में लगी है। जी हां बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यकाल में शुरू हुई उत्तराखण्ड राज्य सहकारी बैंक की भर्ती परीक्षा को तीरथ सरकार ने  मंगलवार को स्थगित कर द‍िया है।

आपको बता दें कि मंगलवार को रजिस्टार कोऑपरेटिव बाल मयंक मिश्रा ने आदेश जारी करते हुए राज्य सहकारी बैंकों में चतुर्थ श्रेणी व सुरक्षा कर्मियों की भर्ती प्रक्रिया को अग्रिम आदेशों तक स्थगित करने का आदेश दिये हैं। जिसके बाद कैंडिडेट्स ने कॉर्पोरेटिव बैंक के हेडक्वार्टर के बाहर जमकर हंगामा किया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 412 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया में इंटरव्यू व शारीरिक परीक्षा संपन्न हुई थी। लेकिन सरकार में राज्यमंत्री यतिस्वरानंद और विधायक सुरेश राठौर द्वारा भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी व लेनदेन के आरोप लगाए थे और मुख्यमंत्री तीरथ से शिकायत की थी। इसके बाद इस भर्ती प्रक्रिया को स्थगित करने के आदेश जारी किए गए हैं।

Comments