Uttarnari header

uttarnari

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत बोले - बेहतर कानून व्यवस्था राज्य सरकार की प्राथमिकता, दिए ये निर्देश

उत्तर नारी डेस्क 

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज सचिवालय में पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। जिसमें उन्होंने कहा कि बेहतर कानून व्यवस्था राज्य सरकार की प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुम्भ और चारधाम यात्रा की सफलता के लिए सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाएं। कुम्भ का पहला स्नान बहुत सफल रहा है। आगे के महत्वपूर्ण स्नानों में श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ेगी। इसके लिए समय से व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जाएं। कुम्भ मे क्राउड मैनेजमेंट की पूरी तैयारी सुनिश्चित कर ली जाए। यदि और अधिक फोर्स की आवश्यकता हो तो इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ ने भी कुम्भ हेतु और फोर्स उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि कुम्भ, चारधाम यात्रा एवं कोविड के दृष्टिगत विभाग में वाहनों की संख्या बढ़ाए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने छोटे पर्वतीय शहरों में भी सीसीटीवी सुविधाओं के विकास पर जोर देते हुए कहा कि विभाग को समय के आवश्यकताओं के देखते हुए लगातार विभाग के आधुनिकीकरण पर ध्यान देने की आवश्यकता है।

Comments