उत्तर नारी डेस्क
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बीते बुधवार को सचिवालय में जिला सेक्टर, राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित एवं वाह्य सहायतित योजनाओं के क्रियान्वयन की विभागवार प्रगति की समीक्षा बैठक की। जिसमें मुख्यमंत्री ने जनता से जुड़ी योजनाओं पर विशेष ध्यान देने का निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश का चहुमुंखी विकास हम सबका दायित्व है। इसके लिये सभी अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके इसके लिये स्वीकृत योजनाओं का क्रियान्वयन समय पर होना जरूरी है।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि केन्द्र पोषित एवं बाह्य सहायतित योजनाओं के प्रभावी अनुश्रवण पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय स्तर पर जिन योजनाओं को मंजूरी मिलनी हो उसके लिये वे केंद्रीय मंत्रियों से भी वार्ता करेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़कों की मरम्मत सरफेसिंग आदि कार्यो के लिये विधायक गणों को दी जा रही 50 करोड़ की धनराशि से किये जाने वाले कार्यों का अनुश्रवण कार्य भी जिलाधिकारी देखें।