Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में मचे सियासी हलचल के बाद भराड़ीसैंण पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, जानिए वजह

उत्तर नारी डेस्क 

आज रविवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण पहुंचे। जहां पार्टी के समस्त जिलाध्यक्षों के साथ भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में बैठक के दौरान 18 मार्च को आयोजित होने वाले सरकार के चार साल "बातें कम-काम ज्यादा" कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर सभी जिलाध्यक्षों के साथ बैठक की गयी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा की केंद्रीय राष्ट्रीय राजमार्ग व भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। सभी विधानसभाओं में भी एक साथ यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

साथ ही प्रदेश का राज्य स्तरीय कार्यक्रम चार साल "बातें कम-काम ज्यादा" विधानसभा क्षेत्र डोईवाला के लच्छीवाला में आयोजित होगा। इस मौके पर बैठक में पार्टी एवं संगठन की आगे की रणनीति पर चर्चा की गई। पार्टी व संगठन को मजबूती से आगे ले जाने के लिए बूथ लेबल से मजबूती बनाने के लिए योजना बनाई गई। जिला अध्यक्षों द्वारा बताया गया कि कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप पर निराधार बातें लिखी जा रही है। बैठक में कहा गया कि निराधार बातें लिखने वालों पर सख्त रवैया अपनाया जाए।

इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ  धन सिंह रावत, प्रदेश महामंत्री भाजपा कुलदीप कुमार, देहरादून के महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट,  देहरादून जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर, हरिद्वार से डॉक्टर जयपाल सिंह, उधम सिंह नगर से शिव अरोड़ा, अल्मोड़ा से रवि रौतेला, पिथौरागढ़ से वीरेंद्र वल्दिया, चंपावत से श्री दीप चंद्र पाठक, बागेश्वर से शिव सिंह विष्ट, पौडी से संपत सिंह रावत, उत्तरकाशी से रमेश चौहान, चमोली से रघुवीर सिंह बिष्ट, रुद्रप्रयाग से दिनेश उनियाल तथा टिहरी से विनोद रतूड़ी मौजूद रहे।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ब्याज मुक्त ऋण करेंगे वितरित

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा की 08 मार्च "अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस" के अवसर पर ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण स्थित रामलीला मैदान से प्रदेश के 10 हजार महिला समूहों को ₹ 5-5 लाख तक का ब्याज मुक्त ऋण वितरित किया जाएगा।



Comments