उत्तर नारी डेस्क
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कुर्सी संभालते ही ताबड़तोड़ फैसले लेना शुरू कर दिया है। एक के बाद एक फैसले लगातार लिए जा रहे है सबसे बड़ा फैसला सीएम ने लॉकडाउन के दौरान लोगों पर दर्ज किए गए मुकदमे वापस लेने को लेकर किया तो वहीं दूसरा कुंभ में बिन रोक टोक के दुनिया भर के लोगों को हरिद्वार आने का न्यौता। वहीं, अब मुख्यमंत्री ने कहा कि चमोली जिले में नंदप्रयाग-घाट मोटर मार्ग का चौड़ीकरण उनकी प्राथमिकता में है। यदि इसमें वन भूमि हस्तांतरण बाधा बनेगा तो इसका भी समाधान किया जाएगा।
बता दें, की मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के निर्देश पर ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-58 तोता घाटी में चल रहे काम के कारण यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए अग्रिम आदेशों तक पूर्ण रूप से बंद रखने के आदेश दे दिए है। ऐसे में आवागमन वैकल्पिक रास्तों से होगा। जिलाधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी टिहरी को इसके निर्देश दिये थे। तोताघाटी में कटिंग और सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। यातायात के कारण बार-बार काम को रोकने से काम की गति प्रभावित होती है वहीं यात्रियों की सुरक्षा को भी खतरा रहता है। इस दृष्टिगत मुख्यमंत्री ने आवागमन के वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए तोताघाटी को कुछ दिनों तक बंद करने के निर्देश दिये।