Uttarnari header

uttarnari

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर हरिद्वार पहुंचे सीएम तीरथ सिंह रावत, महंत अवधेशानन्द गिरी का लिया आशीर्वाद

उत्तर नारी डेस्क 

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आज हरिद्वार पहुंचे। जहां डीजीपी अशोक कुमार समेत एसएसपी हरिद्वार और तमाम अधिकारियों कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। हर की पैड़ी में पहुंचने पर उन्होंने प्रदेशवासियों की खुशहाली और सुख-समृद्धि के लिए मां गंगा से प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने शाही स्नान पर पहुंचे साधु-संतों और श्रद्धालुओं का स्वागत किया। साथ ही संतो पर पुष्प वर्षा की।

इस दौरान श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों ने सम्मान स्वरूप मुख्यमंत्री रावत को गंगाजल, प्रसाद और चुनरी भेंट की। मुख्यमंत्री ने कुंभ मेले में पहुंचे सभी साधु-संतों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि जनता की सुविधा के लिए हमारी सरकार ने सभी इंतजाम किए हैं। कहा कि कुंभ में जनता के लिए किसी तरह की रोक-टोक नहीं है। उन्होंने सभी से कोविड-19 से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन करने की भी अपील की।

बताते चलें, कि हरिद्वार में महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर तीरथ सिंह रावत ने महंत अवधेशानन्द गिरी, श्री जगदगुरू आश्रम में शंकराचार्य राजराजेश्वरानन्द महाराज एवं श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन में संतो का आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि सभी साधु-संत कुंभ में किए गए इंतजामों से काफी खुश नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनकी पत्नी रश्मि त्यागी रावत भी मौजूद रही।

Comments