उत्तर नारी डेस्क
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कुंभ की भव्यता और दिव्यता के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। सरकार ने कुंभ में आने-जाने की रोक-टोक को पूरी तरह से खत्म कर दिया है लेकिन भारत सरकार द्वारा कोविड-19 को लेकर की गई गाइडलाइन का हर हाल में अनुसरण कराया जाएगा। साथ हीं हरिद्वार भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री ने बैरागी कैम्प में साधु-संतों से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद भी लिया। जिसके बाद कुंभ आयोजन पर साधु-संतों से विस्तार से चर्चा की गयी और उनके सुझाव भी लिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब कुंभ मेले में आवश्यक टेंट लगेंगे, शौचालय बनेंगे और सभी महामंडलेश्वर को जगह व अन्य सुविधाएं दी जाएंगी। कुंभ को लेकर मुख्यमंत्री के रवैये से आश्वासन के बाद साधु भी उत्साहित दिखें। कुंभ मेले के लिए दी गई खुली छूट के लिए साधु-संतों ने उनका आभार व्यक्त किया और उनकी सराहना की। तो वहीं, मुख्यमंत्री ने अखाड़ा परिषदों से लेकर श्रद्धालुओं को कोविड-19 की गाइडलाइन के बारे में बताया है। इस मौके पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ .रमेश पोखरियाल निशंक, विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्गरवाल, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभारी स्वामी यतीश्वरानंद आदि मौजूद रहे।