Uttarnari header

uttarnari

देवभूमि उत्तराखण्ड की बेटी रुचिता रावत को बधाई..NET परीक्षा में पाई कामयाबी

उत्तर नारी डेस्क

देवभूमि उत्तराखण्ड की बेटियां आज अपनी प्रतिभा के दम पर चारों ओर छाई हुई है। आज ऐसा कोई क्षेत्र नहीं जहां देवभूमि की बेटियों ने अपनी सफलता की कहानी ना लिखी हों। आज हम आपको देवभूमि की एक और ऐसी ही बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने अपनी कड़ी मेहनत से नेट की परीक्षा में सफ़लता हासिल कर अपने माता-पिता तथा क्षेत्र के साथ ही समूचे उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है।

जी हां.. हम बात कर रहे हैं राज्य के आपदाग्रस्त चमोली जिले के सुदूर गांव कठूड़ की रहने वाली रुचिता की, जिन्होंने हाल ही में वनस्पति विज्ञान विषय में नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। रुचिता की इस अभूतपूर्व सफलता से जहां उसके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है।

आपको बता दें, कि रुचिता ने अपनी शिक्षा सरकारी स्कूल से हासिल की। उनकी शुरुआती पढ़ाई कठूड़ के सरकारी स्कूल में हुई। पढ़ाई में हमेशा अव्वल रहने वाली रुचिता ने बाद में राजकीय इंटर कॉलेज टंगसा से इंटर तक की शिक्षा हासिल की। आगे की पढ़ाई के लिए उन्होंने गोपेश्वर के पीजी कॉलेज में एडमिशन लिया।

रुचिता इस वक्त पीएचडी के लिए संघर्ष कर रही हैं। पढ़ाई जारी रखने के लिए दूसरी पहाड़ी बच्चियों की तरह रुचिता को भी बहुत संघर्ष करना पड़ा, लेकिन वो हारी नहीं। खुद को टूटने भी नहीं दिया। वहीं, रुचिता के मामा बलवीर रौतेला ने बताया कि रुचिता बड़े-बुजुर्गों की सेवा के साथ पढ़ाई को लेकर भी हमेशा गंभीर रही। वो लगातार मेहनत कर रही हैं और शिक्षा के क्षेत्र में नए मुकाम हासिल कर रही हैं। गुरुजनों और ग्रामीणों ने भी रुचिता को बधाई देते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

Comments