Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार में फ़िर फूटा कोरोना बम, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

उत्तर नारी डेस्क

कोटद्वार भाबर क्षेत्र में फिर से कोरोना सक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। क्षेत्र में दिनों से रोजाना मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। बीते तीन दिनों में कोटद्वार में 13 लोग कोरोना सक्रमण कि चपेट में आए है। जिससे जहां लोग दहशत में है, वहीं स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। वर्तमान में राजकीय बेस अस्पस्ताल कोटद्वार में कोरोना के 112 संदिग्ध मरीज भर्ती है और 11 सक्रंमित मरीज भर्ती है।

जिला पौड़ी गढ़वाल के कोरोना रोकथाम वार रूम की रिपोर्ट के मुताबिक, कालाबड़ कोटद्वार निवासी 63 वर्षीय पुरूष, गाड़ीघाट कोटद्वार निवासी 35 वर्षीय महिला, निंबूचौड़ कोटद्वार निवासी 29 वर्षीय पुरूष, गाडीघाट निवासी 20 वर्षीय युवक, 23 वर्षीय युवक, निंबूचौड़ निवासी 25 वर्षीय युवक, मोटढांक निवासी 25 वर्षीय युवक, बीईएल कॉलोनी कोटद्वार निवासी 58 वर्षीय पुरूष, 3 वर्षीय बालिका, सत्तीचौड़ कोटद्वार निवासी 55 वर्षीय महिला, चर्च रोड कोटद्वार निवासी 62 वर्षीय महिला, 66 वर्षीय वृद्ध, मवाकोट निवासी 24 वर्षीय युवती की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा कीर्तिनगर टिहरी गढ़वाल निवासी 23 वर्षीय युवक, किमसार पौड़ी निवासी 25 वर्षीय युवक, पौड़ी निवासी 66 वर्षीय वृद्धा, श्रीनगर निवासी 48 वर्षीय पुरूष, पौड़ी निवासी 27 वर्षीय महिला, पौड़ी निवासी 60 वर्षीय महिला, टिहरी निवासी 23 वर्षीय युवती में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।

वहीं, स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि उक्त लोगों के संपर्क में आये लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। पौड़ी जिले में 47 सक्रिय मामले है और 5081 लोगों कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके है। जिसमें से 4982 लोग स्वस्थ्य हो चुके है। वहीं, जिले में अब तक कोरोना से 52 लोगों की मौत हो चुकी है।

Comments