Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में फिर बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, बढ़ रही हैं संक्रमण दर

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में कोरोना का संक्रमण फिर से बढ़ने लगा, जो चिंताजनक है। राज्य स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को उत्तराखण्ड में 99 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 98 हजार 228 हो गई है। वहीं, सुकून इस बात का है कि पिछले चार दिन से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। बता दें, अभी तक प्रदेश में 98 हजार 228 लोग संक्रमित हुए हैं। जिनमें 94380 यानी 96.08 फीसद स्वस्थ्य हो चुके हैं। फिलवक्त कोरोना के 698 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा हैं, जबकि 1416 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं। वहीं कोरोना संक्रमित 1704 मरीजों की मौत भी अब तक हो चुकी है। 

कितने मामले कहाँ से : 

देहरादून जिले में सबसे अधिक 29 लोग संक्रमित मिले हैं। जबकि नैनीताल में 28, हरिद्वार में 23, ऊधमसिंहनगर में 10, पौड़ी में 3, रुद्रप्रयाग व उत्तरकाशी में 2-2 और अल्मोड़ा व चमोली में 1-1 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है। जबकि पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत व टिहरी में कोरोना संक्रमण का नया मामला नहीं मिला है। इधर, विभिन्न जिलों से आज 69 संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं।

Comments