Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में फिर एक बार बढ़ने लगा कोरोना का ग्राफ, मिले 78 नए मामले

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में कोरोना का ग्राफ फिर से बढ़ने लगा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश में 78 नए मामलों की पुष्टि हुई हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 97,363 हो चुकी है। हालांकि प्रदेश में 93,667 (96.20 फीसद) संक्रमित पूरी तरह स्वस्थ्य हो चुके हैं। फिलवक्त कोरोना के 596 एक्टिव केस हैं। 

वहीं अब तक कोरोना से 1694 मरीज दम तोड़ चुके हैं। राहत की बात यह है कि बीते 24 घंटों के दौरान किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। वहीं, विभिन्न जिलों से कल 38 संक्रमितों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया हैं। 

कितने मामले कहाँ से :

हरिद्वार व नैनीताल जिले में सबसे अधिक 23-23 नए मामले मिले हैं। जबकि देहरादून में 21, ऊधमसिंह नगर व टिहरी में 3-3, पिथौरागढ़ में 2 तथा पौड़ी, उत्तरकाशी व बागेश्वर में 1-1 संक्रमितों कि पुष्टि हुई है। जबकि अल्मोड़ा, चमोली, चंपावत व रुद्रप्रयाग में पिछले 24 घंटे में कोई भी नया केस नहीं मिला है।

कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए उत्तराखण्ड में टीकाकरण अभियान जारी है। उत्तराखण्ड के अलग-अलग जिलों में टीकाकरण के लिए बनाए गए 169 केंद्रों में 16768 लोग को टीका लगाया जा चुका हैं। इनमें से 10,371 हेल्थ केयर वर्कर्स व 1711 फ्रंटलाइन वर्कर्स के अलावा 4443 लोग 60 साल से अधिक उम्र के और 243 लोग 45 से 59 साल उम्र के हैं। अब तक राज्य में 54,071 लोग को पहली व दूसरी डोज दी जा चुकी है।

Comments