Uttarnari header

uttarnari

करंट लगने से बिजली विभाग के एक संविदा कर्मी की मौत, यूपीसीएल ने बैठाई जांच

उत्तर नारी डेस्क 

देहरादून : देहरादून में सहस्त्रधारा क्षेत्र से एक दुःखद ख़बर सामने आयी है। जहां बिजली विभाग के एक संविदा कर्मी की करंट लगने से मौत हो गई है।

आपको बता दें, कि कर्मचारी ऋषिपाल निवासी सहारनपुर बिजली विभाग में संविदा पर काम करता था और उस वक्त वह सहस्त्रधारा हेलीपैड के पास बिजली के खंभे पर चढ़कर काम कर रहा था अचानक से बिजली की तारों में करंट आ जाने से कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई। राजपुर थाना पुलिस ने बताया कि सुबह ऊर्जा निगम में ठेकेदार के कर्मचारी ऋषिपाल निवासी सहारनपुर सहस्त्रधारा हेलीपैड के पास बिजली के खंभे पर चढ़कर काम कर रहा था अचानक से बिजली की तारों में करंट आ गया जिससे कर्मचारी करंट लगने से झुलस गया इसके बाद ऋषिपाल बिजली की तारों में ही फंस गया। इसकी सूचना वहां से गुजर रहे लोगों ने दी मौके पर पहुंचकर पता चला कि एक व्यक्ति बिजली के पोल पर तारों के बीच फंसा हुआ है। जिसे आसपास के लोगों की मदद से उक्त व्यक्ति को पोल से नीचे उतारा। प्राइवेट वाहन से उसे कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

इस पर विद्युत वितरण मंडल ग्रामीण के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर अमित शर्मा का कहना है कि सोमवार को सुबह छह बजकर दो मिनट पर नागर फीडर पर अर्थ फाल्ट होने के कारण ट्रिप हुआ था। छह बजकर सात मिनट पर फीडर जोड़ा गया, लेकिन दोबारा ट्रिप हो गया। इसके बाद फिर छह बजकर 20 मिनट पर बिजली व्यवस्था सुचारू करने की कोशिश की गई, लेकिन कामयाबी नहीं मिल पाई। इसके बाद विभाग ने फीडर को ब्रेकडाउन में डाल दिया।

सुबह नौ बजकर 46 मिनट पर लाइनमैन ऋषिपाल ने शटडाउन लिया और काम शुरू कर दिया। दुर्भाग्य से उसी समय लाइन पर बैक करंट आ गया, जिस कारण ऋषिपाल झुलस गया। 

अमित शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया रिपोर्ट में दुर्घटना वाले स्थल पर किसी हवाई करंट, उपभोक्ता के बैक करंट या रातभर तेज आंधी बारिश के कारण लाइट पर बनी हुई नमी के कारण दुर्घटना का अंदेशा जताया जा रहा है। इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर को जांच के निर्देश दिए गए हैं।

Comments