उत्तर नारी डेस्क
अगर आप भी देहरादून से हरिद्वार के लिए सफ़र कर रहे हैं तो आपके लिए जरूरी ख़बर है। आज से लच्छीवाला में बनाए गए टोल प्लाजा से बिना फास्टैग के आवाजाही करने पर दोगुना शुल्क अदा करना होगा। हालांकि स्थानीय लोगों के लिए राहत भरी ख़बर यह है कि उन्हें निशुल्क पास की सुविधा दी गई है। डोईवाला परिक्षेत्र के लोगों के लिए आवाजाही पूरी तरह से निशुल्क होगी।
वहीं, दूसरी ओर बिना फास्टैग के आवाजाही करने वाले वाहनों को दोगुना शुल्क देना होगा। रविवार को लच्छीवाला टोल प्लाजा पर भाजपा नगर अध्यक्ष विनय कंडवाल और जिला उपाध्यक्ष विक्रम नेगी के नेतृत्व में तमाम भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे और डोईवाला परिक्षेत्र के लिए निजी वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह से निशुल्क व्यवस्था करने के लिए सहमति बनाई।
आपको बता दें, कि फास्टैग की शुरुआत 2016 में हुई थी। यह टोल प्लाजा पर शुल्क का भुगतान इलेक्ट्रॉनिक तरीके से करने की सुविधा प्रदान करता है। फास्टैग को अनिवार्य किए जाने के बाद टोल प्लाजा पर वाहनों को रुकना नहीं पड़ेगा और टोल शुल्क का भुगतान इलेक्ट्रॉनिक तरीके से हो जाएगा। केंद्र सरकार ने टोल प्लाजा पर टोल कलेक्शन को आसान और सुरक्षित बनाने के साथ-साथ टोल पर लगने वाले लंबे जाम से निजात पाने के लिए फास्टैग को अनिवार्य करने का कदम उठाया है। अगर आपने अपनी गाड़ी में अभी तक फास्टैग नहीं लगाया है, या फिर फास्टैग खाते में बैलेंस नहीं है तो संभल जाएं। गाड़ी में फास्टैग लगवा लें, फास्टैग अकाउंट को रिचार्ज करा लें। ऐसा नहीं किया तो टोल प्लाजा से गुजरने पर आपको दोगुना शुल्क जमा करना पड़ेगा।