उत्तर नारी डेस्क
घटना थाना प्रेमनगर के अंतर्गत पौंधा क्षेत्र इलाके की है जहां कंस्ट्रक्शन साइट में कार्य चल रहा था और वहां बने पानी की हौदी में 2 साल के बच्चे के टैंक में डूबने से मौत हो गई। परिजनों को जानकारी मिलते ही आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बच्चे को किसी तरह टैंक से बाहर निकाला और इलाज के लिए कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। जहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी अनुसार, पौंधा क्षेत्र में कंस्ट्रक्शन कार्य चल रहा है जहां साइट पर पानी का खुला टैंक है। निर्माणाधीन साइट पर रहकर मजदूरी करने वाले मजदूर अनिल वहां अपने परिवार के साथ रहता है। वो साइट पर मजदूरी करता है। जब बच्चा काफी देर तक नहीं दिखा तो उसकी खोजबीन शुरू हुई। तब परिजनों को पता चला की बच्चा घर के पास खेलते हुए बनी पानी की हौदी में डूब गया है। दुर्भाग्य से हादसे के वक्त आस-पास कोई नहीं था, जिस वजह से सुंदरम के साथ हुए हादसे के बारे में पता नहीं चल सका। बच्चे की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
थाना प्रेमनगर के प्रभारी अजय रौतेला ने बताया कि सूचना मिलते ही बच्चे को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।