उत्तर नारी डेस्क
तहसीलदार ने अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाते हुए आनन्दपुर रोड पर रेत से भरे दो डंपर एवं एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ कर सीज कर दिया। तहसीलदार ने बताया कि वाहन मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
राजस्व विभाग को पिछले कुछ दिनों से गोला नदी में अवैध खनन होने की शिकायतें मिल रही थी। बुधवार को जगमोहन त्रिपाठी ने राजस्व विभाग की टीम को साथ लेकर ग्राम आनंदपुर रोड़ पर रेत से भरे दो डंपर व एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ लिया। तहसीलदार ने जब वाहन चालको रॉयल्टी की पर्ची मांगी, तो चालक रॉयल्टी दिखाने में असमर्थ रहे। जिस पर तहसीलदार ने वाहनों को सीज कर दिया। तहसीलदार ने बताया कि अवैध खनन किसी भी तरह बर्दाश्त नहीं किया जायेगा तथा छापामार कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। छापामार कार्यवाही में राजस्व कर्मियों में राजस्व उपनिरीक्षक दीपक कुमार, होरी लाल, शंकर सिंह सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।