उत्तर नारी डेस्क
आज खटीमा के यशस्वी विधायक एवं पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष पुष्कर धामी एवं हरिद्वार ग्रामीण के यशस्वी विधायक स्वामी यतीश्वरानंद पहुँचे। जहाँ श्रीनगर भाजपा मंडल के अध्यक्ष गिरिश पैन्यूली के नेतृत्व में खटीमा के विधायक एवं हरिद्वार के विधायक का स्वागत व अभिनंदन किया गया। श्रीनगर में कार्यकर्ताओं से मिलने पर विधायक ने प्रत्येक कार्यकर्ता को सरकार की योजनाओं को घर घर पहुँचाने का आवाहन किया और पार्टी को मज़बूत करने का मंत्र दिया।
बता दें, इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि राकेश ध्यानी, पूर्व प्रदेश मंत्री युवा मोर्चा सूरज घिल्डियाल, मण्डल मीडिया प्रमुख अनुग्रह मिश्र, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष आशीष उनियाल, ज़िला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा अनुराग चमोली, विजय रावत, दिनेश असवाल, दीपक उनियाल, नगर पालिका सभासद सूरज, जयंती कुँवर, सुनीता आदि मौजूद थे।