उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के चमोली जिले में पिछले माह आई प्राकृतिक आपदा में प्रभावितों की मदद लगातार की जा रही है। केंद्र और राज्य सरकार लगातार प्रभावितों को राहत राशि का वितरण भी कर रही है। सरकार के साथ अन्य लोग भी मदद के लिए आगे आ रहे हैं। वहीं अब अपनी आवाज के जादू से लोगों के दिलों पर राज करने वाले सिंगर जुबिन नौटियाल भी पीड़ित परिवारों की मदद के लिए आगे आए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात कर चेक सौंपा।
आपको बता दें कि मंगलवार को मशहूर गायक जुबिन नौटियाल ने मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात कर त्रासदी की चपेट में आए परिवारों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 13 लाख 91 हजार 111 रुपये का चेक सौंपा। चमोली आपदा में लापता लोगों के शवों को तो खोजने का प्रयास किया ही जा रहा है। साथ ही सरकार ने लापता लोगों को मृत घोषित करने की कार्यवाही भी जारी रखी हुई है। टनल से मालवा निकालने का काम जारी है।
बता दें कि रविवार 7 फरवरी की सुबह चमोली जिले के तपोवन में ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही मची थी। इस हादसे के शिकार अभी तक बहत्तर लोगों के शव मिले हैं जबकि 200 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं। ग्लेशियर टूटने के चलते अलकनंदा नदी में भयानक बाढ़ आ गई थी जिससे कई इलाके प्रभावित हुए हैं।