Uttarnari header

uttarnari

गैरसैंण में बजट सत्र का पहला दिन, विपक्ष ने किया वॉकऑउट, कहीं ये बातें

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड विधानसभा सत्र गैरसैंण आज सोमवार से शुरू हो गया है जिसकी शुरुआत ही गैरसैंण में सियासी महाभारत से शुरू हुई है।

जी हाँ, सत्र की शुरुआत होते ही राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के अभिभाषण के बीच ही विपक्ष ने बेरोजगारी के मुद्दे पर जाेरदार हंगामा काटा साथ ही विपक्ष दल के नेताओं ने सदन से वॉक आउट कर विरोध भी दर्ज कराया। 

इस दौरान विपक्ष के रूख को लेकर संसदीय कार्यमंत्री मदन कौशिक कहना है कि यह विपक्ष की समझ को दर्शाता है कि बिना अभिभाषण पढ़े विपक्ष ने सदन से वाॅकआउट कर दिया। विपक्ष अगर बजट भाषण को पढ़ता तो विपक्षी विधायकों की अंतरात्मा भी उन्हें वाॅकआउट नहीं करने देती।

राज्यपाल का अभिभाषण

गैरसैण में आयोजित बजट सत्र में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने अपने अभिभाषण में कहा कि प्रदेश में एनसीडीसी के माध्यम से एक समान उपज, उत्पाद के उत्पादन और विपणन के लिए कलस्टरवार कृषक उत्पादक संगठन का गठन किया गया है। सीएम स्वरोजगार योजना के तहत मोटर साइकिल टैक्सी योजना संचालित कर दो वर्षों तक ब्याजमुक्त ऋण की व्यवस्था की गई है। 1357 करोड़ बाह्य वित्त पोषित और 150 करोड़ केंद्र पोषित जलागम विकास योजनाएं प्रदेश के 151 सूक्ष्म जलागमों के 4343 वर्ग किमी क्षेत्र में क्रियान्वित की जा रही हैं। राज्यपाल ने अभिभाषण पढ़ते हुए कहा सरकार हर वर्ग के विकास को लेकर आगे बढ़ रही है। सरकार ने उत्तराखण्ड में नए आयाम आगे बढ़ाते हुए ग्रमीण इलाको में भी विकास को बढ़ाने का काम किया है इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल, मंत्री एवं विधायकगण उपस्थित थे।

सैकड़ों लोगों ने विधानसभा कूच किया

तो वहीं सोमवार को सैकड़ों लोगों ने विधानसभा कूच किया और इस दौरान लोंगो की पुलिस के साथ तीखी नोक-झोंक भी हुई। 

बताते चलें, की चमोली जिले के गोपेश्वर में नंदप्रयाग घाट मोटर मार्ग को डेढ़ लाईन चौड़ा करने की मांग को लेकर सैकड़ों लोगों ने सोमवार को विधानसभा कूच किया। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को जंगलचट्टी बैरियर पर रोक दिया। पुलिस के साथ आंदोलनकारियों की नोक-झोंक भी हुई। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया और पानी की बौछारें भी कीं। जिसमे कई महिलाएं व अन्य लोग चोटिल भी हुए। 


Comments