उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज देहरादून के सीएमआई अस्पताल पहुंचकर कोरोना का टीका लगवाया। साथ ही उनकी पत्नी सुनीता रावत ने भी कोरोना का टीका लगवाया। कोरोना का टीका लगवाने के बाद उन्होंने कहा कि मैं पूरी तरह से स्वस्थ महसूस कर रहा हूँ। स्वदेशी वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है।
बता दें कि 18 दिसंबर 2020 के दिन पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। बाद में उनकी पत्नी और बेटी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं थी। शुरुआती कुछ दिनों तक त्रिवेंद्र सिंह रावत होम आइसोलेशन में ही रहे। रावत की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया था। लेकिन उनके फेफड़ों में इन्फेक्शन की वजह से उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
आपको बता दें कि राजनीति में आने से पहले त्रिवेंद्र सिंह रावत आरएसएस में प्रचारक रहे हैं। उन्होंने देहरादून में संघ प्रचारक की भूमिका निभाने के अलावा मेरठ के जिला प्रचारक के रूप में भी काम किया है। संघ उनके काम से इतना प्रभावित हुआ कि साल 2002 में बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतार दिया। जिसमें रावत ने बड़े ही शानदार तरीके से जीत हासिल की। राज्य के 9वें मुख्यमंत्री बनने से पहले वे राज्य में कृषि मंत्री भी रहे हैं।