Uttarnari header

uttarnari

गैरसैंण : प. दीनदयाल किसान कल्याण योजना के तहत वितरण किया 5 करोड़ 27 लाख का ब्याज मुक्त ऋण

उत्तर नारी डेस्क 

अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर गैरसैंण के किसान मेला मैदान में आयोजित कार्यक्रम मे पं. दीनदयाल किसान कल्याण योजना के अन्तर्गत प्रदेश में महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए वृहद ब्याज मुक्त ऋण वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जनपद के 156 स्वयं सहायता समूहों को 5 करोड़ 27 लाख रुपये का ब्याज मुक्त ऋण वितरण किया गया।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने वर्चुअली कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिलाओं को शुभकामनाएं देते हुए घोषणा करी कि कोविड काल में राज्य को सेवा देने वाली प्रत्येक आंगनबाड़ी एवं आशा कार्यकत्रियों को 10-10 हजार रूपये दिये जायेंगे। सभी महिला मंगल दलों एवं महिला स्वयं सहायता समूहों को 15-15 हजार रुपये दिये जायेंगे| मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज एवं प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए महिलाओं का सशक्त होना बहुत जरूरी है।

उच्च शिक्षा एवं सहकारिता राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कार्यक्रम में चमोली जनपद में सब्जी व दुग्ध उत्पादन, बकरी पालन, झंगोरा व चावल पैकेजिंग, जूस व अचार पैकेजिंग से जुड़े 11 महिला स्वयं सहायता समूहों को चैक वितरण किया।

Comments