Uttarnari header

uttarnari

सीएम तीरथ के लिए हरक सिंह रावत ने की सीट छोड़ने की पेशकश, पढ़ें

उत्तर नारी डेस्क 

कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के लिए कोटद्वार विधानसभा सीट छोडऩे की पेशकश की है।

जी हाँ, जब से प्रदेश सरकार में नेतृत्व परिवर्तन के बाद पौड़ी गढ़वाल सीट से सांसद तीरथ सिंह रावत नव निर्वाचित मुख्यमंत्री चुने गए है तबसे कई नेता तीरथ सिंह रावत के लिए अपनी सीट छोड़ने को तैयार है। इसी कड़ी में भाजपा के कई विधायकों ने अपनी इच्छा जताई है जिसमे सबसे पहले बदरीनाथ के भाजपा विधायक महेंद्र भट्ट उनके लिए अपनी सीट खाली करने की बात कह चुके हैं। अब कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने भी अपनी इच्छा जताई है और कहा की वह अपनी इस इच्छा से राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी अवगत करा चुके हैं कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने अध्यक्ष से यह भी अनुरोध किया है कि पार्टी यदि उचित समझे, तो उन्हें गढ़वाल संसदीय सीट से चुनाव लड़ने का मौका दे। हालांकि तीरथ ने इस पर कहा कि यह फैसला आलाकमान करेगा। परन्तु अब कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने इस सिलसिले को आगे बढ़ाया है। उन्होंने तो बाकायदा एक कदम आगे बढ़ते हुए सीधे आलाकमान के सामने ही इस तरह की पेशकश कर दी है। हालांकि कुछ महीने पहले ही हरक सिंह रावत आगामी विधानसभा चुनाव न लड़ने की इच्छा भी जता चुके हैं।

बता दें, नियमानुसार अब उन्हें छह माह के भीतर विधानसभा की सदस्यता लेनी है। मुख्यमंत्री के लिए उपयुक्त सीट को लेकर पार्टी में चर्चा शुरू हो गई है। इस कड़ी में तीरथ के लिए भाजपा विधायक भी अपनी सीट छोड़ने की पेशकश के साथ आगे आ रहे हैं।

बताते चलें की गैरसैंण को कमिश्नरी घोषित करने को लेकर भी कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने किसी की राय लिए बिना गैरसैंण को कमिश्नरी घोषित किया और नव निर्वाचित मुख्यमंत्री से इशारो ही इशारों में कहा है कि गैरसैंण को जिला बना दिया जए, मंडल नहीं। हरक सिंह रावत ने साफ कहा कि तत्कालीन सीएम ने किसी की भी राय नहीं ली।

Comments