उत्तर नारी डेस्क
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत आंदोलनरत उपनल कर्मचारियों के समर्थन में उतर पड़े हैं।
जी हाँ, आपको बता दें कि कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने के इरादे में है। इसी कड़ी में आज कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत उपनल कर्मचारियों के समर्थन में धरना स्थल पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को उनका साथ देने की बात कही। उन्होंने इस दौरान चेतावनी दी कि उपनल कर्मचारियों को बर्खास्त करने का कदम उठाया गया। तो इसका पूरी ताकत से विरोध किया जाएगा। साथ ही 18 मार्च को उपनल कर्मचारियों के समर्थन में उपवास रखने की भी घोषणा कर दी है। इस दौरान हरीश रावत ने प्रदर्शनकारियों के साथ थाली भी बचाई और सरकार के फैसले का विरोध भी किया।
इसके बाद हरीश रावत ने सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट साझा कर लिखा कि आज बहुत ही चिंता बढ़ाने वाला समाचार देखा कि राज्यसरकार, उपनल कर्मचारियों को जो आंदोलनरत है, उन्हें बर्खास्त करने पर विचार कर रही रही हैं। माननीय श्री तीरथसिंह जी खबरदार, यदि आपने ऐसा कदम उठाया तो इस कदम का हम प्राण देकर के भी विरोध करेंगे।
18 मार्च, 2021 को उपनल कर्मियों के न्यायपूर्ण संघर्ष के पक्ष में मैं अपने आवास पर 1 घंटे का उपवास भी रखूंगा और यह उपवास, राज्य सरकार के लिये एक अग्रिम चेतावनी के रूप होगा कि यदि आपने उपनलकर्मियों, हमारे अंशकालिक जिनको अतिथि शिक्षक कहा गया है, अतिथिशिक्षक आदि के साथ छेड़छाड़ की और उनको न्याय प्रदान नहीं किया तो कांग्रेस इस आंदोलन को जन आंदोलन के रूप में आगे बढ़ायेगी।