Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : हरदा ने भाजपा व मुख़्यमंत्री पर सादा निशाना, कहा - डबल इंजन सरकार जनता को कर रही है गुमराह

उत्तर नारी डेस्क 

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज कोटद्वार के दौरे पर थे। जहां उन्होंने उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री को निशाने पर लेकर कई निशाने साधे  है। जी हां, पूर्व सीएम हरीश रावत ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पर निशाना साधते हुए कहा कि चेहरा परिवर्तन राज्य के लिए अशुभ है। राज्य की बुनियादी सुविधाओं पर फोकस करने की जगह मुख्यमंत्री का ध्यान फालतू बातों और बेतुके उपदेशों को देने पर है।

सोमवार को हरीश रावत कोटद्वार दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने भाजपा और उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री को निशाने पर लिया। साथ हीं उन्होंने कहा कि कोटद्वार मेडिकल कॉलेज को लेकर भी डबल इंजन सरकार जनता को गुमराह कर रही है और राज्य सरकार कोटद्वार का अपमान कर रही है। चार साल में भाजपा सरकार ने कोटद्वार के साथ सिर्फ उपहास किया है। वहीं, इस दौरान पूर्व सीएम ने कोटद्वार के कई मुद्दों कों लेकर भी सरकार पर जमकर हमला किया है। उन्होंने कहा कि कण्वाश्रम को विकसित करने का काम अधूरा है। लालढांग-चिल्लरखाल मार्ग का निर्माण अधर में पड़ा है और भाजपा राज्य में समय से पहले ही चुनाव कराने की कोशिश में लगी है। कहा कि तीरथ सिंह रावत के राज में दलबदलुओं की मौज हो रही है।

इस दौरान हरीश रावत ने नए सीएम के भारत पर अमेरिका ने 200 साल राज किया व 2 बच्चे पैदा करने वालों ने समय पर बीस बच्चे पैदा नहीं किये और फटी जीन्स जैसे वाले शर्मनाक बयान देने पर कहा कि पूरे राज्य की भारत ही नहीं दुनिया में भी नए मुख्यमंत्री की जग हंसाई हो रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को इस तरह की बेतुके बयानबाजी के बजाय राज्य के विकास पर ध्यान देना चाहिए और विकास के एजेंडे को जनता के सामने रखने चाहिए ।

Comments