उत्तर नारी डेस्क
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आये दिन भाजपा सरकार पर अपनी प्रतिक्रिया फेसबुक पोस्ट के माध्यम से देते रहते है परन्तु इस बार पूर्व सीएम हरीश रावत ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत और प्रदेश के नव निर्वाचित मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत दोनों को ही तंज कसने का कोई मौका नहीं छोड़ा है।
जी हाँ, पूर्व सीएम हरीश रावत हमेशा से ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं जिस कारण उनके फेसबुक पर काफी अनुयायि है। इस बार प्रदेश के नव निर्वाचित मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पर हमलावर होते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पोस्ट पर लिखा कि यदि आप मुझ पर रावतबाजी का आरोप न लगाएं तो मैं इतना कहने की इजाजत चाहता हूं कि जो रावत आया है वो गये हुये रावत से ज्यादा चालाक है न केवल पुराने रावत के कुछ फैसलों की हड्डियां चौराहे में फोड़ करके वाह-वाही बटोर रहे हैं बल्कि माननीय सुप्रीमकोर्ट के निर्देशों को भी अपना फैसला बता करके जनता की भी वाह-वाही बटोरने से चूक नहीं रहे हैं।
मुख्यमंत्री जी बार-बार कह रहे हैं कि मैंने कोविड-19 दौरान लगे हुए सभी मुकदमों को वापस ले लिया है। मुख्यमंत्री जी, केंद्रीय कानून है उसके मुकदमों को आप वापस नहीं ले सकते थे उनको वापस लेने का जब तक न्यायिक निर्णय नहीं होता है और वो न्यायिक निर्णय हो चुका है। माननीय सुप्रीमकोर्ट ने अपने फैसले में सभी राज्यों को निर्देश दिये हैं कि वो कोविड-19/लॉकडाउन के दौरान लगे हुये मुकदमों को वापस लें। कांग्रेस शासित राज्य विपक्ष शासित राज्य तो दूसरे दिन ही ले चुके हैं सुप्रीम कोर्ट के निर्देश जारी होते ही यू.पी. ने भी बहुत पहले ले लिया है।