उत्तर नारी डेस्क
मामला उत्तराखण्ड के हरिद्वार जिले के कोतवली क्षेत्र का है। जहां एक लड़का और लड़की का शव पेड़ से लटका मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।
बता दें की दोनों के शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटके मिले है। जो की कोतवाली क्षेत्र के खड़खड़ी स्थित खेमानंद मार्ग के जंगल से प्राप्त हुए है। जिसकी खबर स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जताई है। आशंका यह भी जताई जा रही है कि दोनों के शव पिछले काफी दिनों से जंगल मे पेड़ पर फंदे से लटके हुए थे। दुर्गंध आने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी इसकी सूचना दी।
मिली जानकारी अनुसार दोनों शवो की शिनाख्त में से युवती की पहचान सरिता के रूप में हुई है, जो कि हरियाणा के रेवाड़ी की रहने वाली बताई गई है। सरिता की शादी हो चुकी थी और उसके पति का नाम मुकेश है। इस बीच युवक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हरिद्वार के जिला चिकित्सालय में भेजा गया है।