उत्तर नारी डेस्क
देहरादून:-हरिद्वार कुंभ मेला क्षेत्र में कुंभ मेले की मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) क्षेत्र में लागू हो गयी है। जिसके संबंध में मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने संशोधित आदेश जारी कर दिए है जिसके मुताबिक कल से तीन दिन 10, 11 ओर 12 मार्च को हरिद्वार महाकुंभ क्षेत्र में तीन दिनों तक सख्त प्रतिबंध लागू रहेंगे। इस दौरान कोविड सर्टिफिकेट, हेल्थ सर्टिफिकेट लेकर आने वालों को ही कुंभ क्षेत्र में एंट्री मिलेगी। मंगलवार से जो श्रद्धालु हरिद्वार आएंगे, उन्हें ऑनलाइन पंजीकरण कराने के साथ ही आरटीपीसीआर रिपोर्ट साथ लानी होगी।
आपको बता दें, की इस वर्ष महाशिवरात्रि का पर्व 11 मार्च को पड़ रहा है। जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। ऐसे में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। इसी को देखते हुए अब सरकार ने 10 मार्च से लेकर 12 मार्च के लिए हरिद्वार कुंभ मेला क्षेत्र के लिए पूर्व में जारी की गई एसओपी को लागू करने का निर्णय लिया है।