Uttarnari header

uttarnari

महिलाओं को फटी जीन्स में देखकर हैरानी होती है, ये कैसे संस्कार? बोलकर फंसे उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का महिलाओं को लेकर एक बयान से बखेड़ा खड़ा हो गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक महिला की फटी हुई जींस देखकर मुझे हैरानी हुई, मेरे मन में ये सवाल उठा कि इससे समाज़ में क्या संदेश जाएगा। क्या वो अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दे पाएगी? उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के बयान पर विपक्षी कांग्रेस तथा आप समेत आम लोगों ने भी सोशल मीडिया पर जमकर कंमेंट कर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

बता दें, कि ट्वीटर पर कई लोगों ने अभिनेत्री कंगना रानौत की तस्वीर शेयर कर पूछा कि इनसे क्या संदेश मिल रहा है। ट्वीटर पर विमल लखोटिया @vimallakhotia नाम के एक यूजर ने कंगना रानौत की जींस के साथ एक तस्वीर शेयर कर कमेंट किया है कि “@KanganaTeam जी फटी हुई जींस पहनकर समाज को क्या संदेश दे रही है?” वहीं, अंशू @anshu101 नाम के एक अन्य यूजर ने लिखा, “वह तो फिल्मों में इससे आगे भी जा चुकी है वह क्या मैसेज दे रही है सोसायटी में?” कंगना रानौत ने कई बार सरकार के पक्ष में बयान देकर खुद को भाजपा समर्थक साबित करती रही हैं। हेमा जैन @HemaJain_ नाम के एक अन्य यूजर ने लिखा, “सिर्फ महिला ही क्यों? क्या फटी जींस पहने हुए पुरुष अपने बच्चों को संस्कार दे पायेंगे?”

कांग्रेस ने मुख्यमंत्री को दी ये सलाह

इससे पहले, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा कि मुख्यमंत्री जैसे कद के व्यक्ति को किसी के कपड़ो पर ऐसी टिप्पणी बिल्कुल शोभा नहीं देती। उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने एक अमर्यादित और ओछी टिप्पणी की है। मुख्यमंत्री होने से आपको यह प्रमाणपत्र नहीं मिल जाता कि आप किसी के व्यक्तिगत पहनावे पर टिप्पणी करें।’ उन्होंने मुख्यमंत्री को ऐसे बयानों से बचने की भी सलाह दी और कहा कि इनसे जन भावनाएं आहत होती हैं।

कांग्रेस ने मांग की है कि मुख्यमंत्री महिलाओं से माफी मांगें।

उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने मुख्यमंत्री रावत के बयान को 'निर्लज्ज' बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर कहा कि उन्हें महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए। 

AAP ने बताया 'भद्दा' कमेंट

उत्तराखण्ड में पांव पसारने का प्रयास कर रही आम आदमी पार्टी ने भी इस बयान को लेकर मुख्यमंत्री पर निशाना साधा। पार्टी ने इस बयान को 'भद्दा' बताते हुए कहा कि लड़कियों के जींस पहनने से मुख्यमंत्री को आपत्ति है। उत्तराखण्ड आप ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर लिखा, ‘ये देखो बेटियों, ये हैं आपके मुख्यमंत्री जिन्हें आपके कपड़ों पर तंज कसना है, लानत है ऐसे मुख्यमंत्री पर।'

मुख्यमंत्री के इस बयान पर मचा बवाल

बता दें कि मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री रावत ने कहा था कि संस्कारों के अभाव में युवा अजीबोगरीब फैशन करने लगे हैं। उन्होंने कहा कि लड़के घुटनों पर फटी जींस पहनकर खुद को बड़े बाप का बेटा समझते हैं। ऐसे फैशन में लडकियां भी पीछे नहीं हैं। उन्होंने आगे कहा कि आजकल के बच्चे बाजार में घुटनों पर फटी जींस खरीदने जाते हैं और अगर फटी न मिले तो उसे कैंची से काट लेते हैं।

जब महिला को घुटने से फटी जींस में देखकर हैरान रह गए मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने इस संबंध में एक घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि मैं जयपुर में एक कार्यक्रम में था और जब मैं जहाज में बैठा, तो मेरे बगल में एक बहन जी बैठी थीं। मैंने जब उनकी तरफ देखा तो नीचे गमबूट थे। जब और ऊपर देखा तो घुटने फटे थे। हाथ देखे तो कई कड़े थे। उनके साथ में दो बच्चे भी थे। मैंने पूछा तो महिला ने बताया कि वो एनजीओ चलाती हैं। मैंने कहा कि समाज के बीच में घुटने फटे दिखते हैं, बच्चे साथ में हैं, क्या संस्कार हैं ये?'


Comments