उत्तर नारी डेस्क
कोटद्वार के नगर निगम क्षेत्र के किशनपुर चौराहा के पास दो राहगीरों को स्कूटी सवार युवक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में एक राहगीर की मोके पर ही मौत हो गई, जबकि स्कूटी सवार और दूसरा राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को राजकीय बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ डॉक्टरों ने दोनों घायलों कि गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रैफर कर दिया। साथ ही मृतक का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
कोतवाली निरिक्षक नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि गुरूवार रात को दो युवक राहुल पुत्र कुंदन सिंह मेहरा (26) व मनोज पुत्र शेर सिंह मेहरा (30) किशनपुर चौराहे के पास पैदल चल रहे थे। जो सिग्गड़ी के रहने वाले थे। इन दोनों को योगेश पुत्र समरजीत सिंह (27) स्कूटी में सवार होकर जा रहा था। इसी दौरान योगेश ने मनोज और राहुल को टक्कर मार दी। जिसमें मनोज मेहरा की मृत्यु हो गयी है। मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर तथा पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुर्पद कर दिया है। उन्होंने बताया कि मामले में पार्षद जगदीश मेहरा की ओर से तहरीर दर्ज कराई गई है। तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।