उत्तर नारी डेस्क
विज्ञान चिकित्सा एवं सामाजिक समरसता 13 मार्च को वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज एवं रिसर्च संस्थान श्रीकोट श्रीनगर में आई.ए. एम. बी. एस. एस. द्वारा व्याख्यान एवं रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें अतिथि डॉ.आर. एस. विष्ट विभागध्यक्ष एई एन टी विभाग, डॉ. के. पी.सिंह चिकित्सा अधीक्षक, डॉ.सतीश कुमार ब्लड बैंक इंचार्ज, प्रो.राकेश भट्ट, उत्तराखण्ड प्रांत के संघचालक, डॉ. दया कृष्ण टम्टा एवं आई ए एम बी एस एस के संस्थापक डॉ.जितेंद्र गैरोला उपस्थित रहे।
बता दें, कि प्रो. राकेश भट्ट ने मल्टी डिसीप्लिनरी शोध पर व्याख्यान दिया और कहा की भारत को विश्व गुरु बनाने में यह अहम भूमिका निभा सकता है। वहीं, डॉ गैरोला ने संस्था के उद्देश्यों पर व्याख्यान दिया। तो मंच संचालक अमित मटियाल ने एकीकृत सामाजिक पर कहते हुए कहा कि एकता से ही राष्ट्र निर्माण संभव है।
इस कार्यक्रम पर 30 यूनिट रक्त दान भी किया गया। संस्था के संस्थापक डॉ. जितेन्द्र गैरोला जी एवं संयोजक अमित मटियाल ने कहा कि उत्तराखण्ड के प्रत्येक जिले में संस्था के द्वारा मेडिकल चेकअप, रक्त दान शिविर, हेल्थ कैंप और युवाओं में नशे के प्रति जागरूकता कार्यक्रम किए जाएंगे।
इस कार्यक्रम पर संस्था के सभी सदस्य रजत सेमवाल, अजय नेगी, वाणी भूषण गैरोला, दीपक रावत, पंकज जोशी, जगदीश भट्ट, जगपाल पंवार, अनुग्रह मिश्रा, राज पाल रावत, दिनेश पंवार, आदि सम्मलित रहे।