Uttarnari header

uttarnari

फूलों की टोकरी लेकर पूर्व CM आवास पहुंची नन्ही बच्चियाँ

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड का बालपर्व फूलदेई काफी लोकप्रिय है। इस दिन छोटे छोटे बच्चे प्रकृति के साथ सुख-शान्ति और समृद्धि की शुभकामनाएं लेकर घरों की देहरी पर फूल डालते है। वहीं, रविवार को नन्ही बच्चियों ने पूर्व मुख्यमंत्री आवास की देहरी पर फूल बिखेरे और सामूहिक स्वर में फूलदेई छम्मा देई, दैणी द्वार, भर भकार, ये देली स बारंबार नमस्कार' लोकगीत गया। बच्चियों के हाथों में आकर्षक फूलों की छोटी-छोटी टोकरियां थीं। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नन्ही बच्चियों को आशीर्वाद के रूप में उपहार भेंट किये।

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री आवास पर पहुँची प्रियांशी पंत ने बताया कि देवभूमि उत्तराखण्ड में फूलदेई पर्व की खास मान्यता है। ये उत्तराखण्ड के बाल पर्व के रुप में मनाया जाता है और आगे बताया कि उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री आवास की देहरी पर फूल बिखेरे और सामूहिक स्वर में फूलदेई छम्मा देई, दैणी द्वार, भर भकार, ये देली स बारंबार नमस्कार' लोकगीत गया और उन्हें आशीर्वाद के रूप में उपहार भेंट किये।

Comments