उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के लिए कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत कोटद्वार विधानसभा सीट छोड़ने को तैयार हैं। जी हां इस पर हरक सिंह रावत का कहना है कि उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी इस फैसले के बारे में अवगत करा दिया है कि अगर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के लिए सीट छोड़नी है तो वह इसके लिए तैयार हैं। हरक सिंह रावत का कहना है कि 10 मार्च को जब राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का फोन उन्हें जानकारी देने के लिए आया कि तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री बनाया जा रहा है तो उन्होने उसी समय अपनी इच्छा जताई थी। हरक सिंह रावत का कहना है कि यूपी और उत्तराखण्ड में उन्हें राजनीति करते हुए 30 साल हो गए हैं। इसलिए अब वह केंद्र में जाकर जिम्मेदारी संभालना चाहते हैं। अगर पार्टी उनसे सीट छोड़कर लोकसभा चुनाव पौड़ी से लडाना चाहती है तो वह इसके लिए भी तैयार हैं।