उत्तर नारी डेस्क
धर्मनगरी हरिद्वार में महाकुम्भ की शुरुआत हो चुकी है और मेले में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र नागा संन्यासी बने हुए हैं। आपको बता दें कि नागा संन्यासियों को आदि गुरु शंकराचार्य ने धर्म की रक्षा के लिए संन्यास की दीक्षा दी थी। जिसका प्रदर्शन नागा संन्यासी कुम्भ में करते हैं। वहीं, धर्मनगरी हरिद्वार में आज नागा संन्यासी का एक अलग ही रूप देखने को मिला। यहां एक नागा संन्यासी की एक साधु से मामूली कहासुनी हो गई, जिसके बाद नागा संन्यासी ने साधु को बड़ी बेरहमी से पीटा दिया। जिसके बाद वहां पर हड़कंप मच गया।
घटना हर की पैड़ी के समीप मेला नियंत्रण भवन के पास की बताई जा रही है। हैरानी की बात यह रही कि जब ये सब हो रहा था तो वहां से गुजर रहे लोगों ने भी साधु को बचाने की कोई कोशिश तक नहीं की।
जबकि वहाँ मौजूदा लोग तमाशबीन बनकर इस पूरे घटना की वीडियो बनाने में लगे रहे। वहीं प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि नागा संन्यासी ने साधु को बेरहमी से पीटा। जिसके बाद नागा संन्यासी चला गया। इस दौरान मौके पर कोई भी पुलिस का जवान मौजूद नहीं था।
आपको बता दें, कि इस घटना के दौरान वहां पर पुलिस का एक भी जवान मौजूद नहीं था। यह घटना मेला कंट्रोल भवन के पास की है। मेला कंट्रोल भवन के चंद कदमों की दूरी पर इस तरह की घटना हो जाती है मगर पुलिस को इस बात की भनक तक नहीं लगती। सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि जब नागा सन्यासी साधु को बेरहमी से पीट रहा था तब वहां पर कोई भी पुलिसकर्मी मौजूद क्यों नहीं था। यह घटना हरिद्वार के कुंभ में पुलिस व्यवस्था के ऊपर एक बड़ा सवाल है। वहीं, सेक्टर अधिकारी महेश चंद्र जोशी का कहना है कि उनको घटना की सूचना मिली है और जांच के लिए पुलिस के अधिकारियों को मौके पर भेज दिया गया है। उन्होंने कहा है कि इस तरह की घटना हुई है तो हमारे द्वारा कार्यवाही की जाएगी। भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं और अगर वहां पर पुलिस के किसी जवान की ड्यूटी थी और वह वहां पर मौजूद नहीं था तो उसके खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।