उत्तर नारी डेस्क
मौसम में एक बार फिर तेजी से बदलाव की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक और पश्चिमी विक्षोभ उत्पन्न हो रहा है। जो 5 मार्च से प्रभाव डालना शुरू कर देगा। जिसके प्रभाव के कारण 6 से 8 मार्च तक क्षेत्र में भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश व बर्फबारी और शेष जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। शनिवार से सोमवार तक प्रदेश के पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश व बर्फबारी और शेष जिलों में गर्जन के साथ हल्की बारिश के आसार हैं।
मौसम केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि शनिवार से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने सभी जिलों को अलर्ट भेजा है।