उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में राजनीतिक हलचल तेज होती जा रही है। दिल्ली में पूरा एक दिन बिताने के बाद अब से कुछ मिनटों में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत देहरादून पहुँचने वाले हैं। इसके बाद फिलहाल जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत सीधे मुख्यमंत्री आवास पर जाएंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि शाम को मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री से मिलने के लिए विधायक पहुंच सकते हैं। हालांकि आधिकारिक तौर पर कोई बैठक नहीं बुलाई गई है।
बता दें, कि दिल्ली में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत गृह मंत्री अमित शाह को पार्टी के कई बड़े नेताओं से मुलाकात की थी। आज वो देहरादून लौट रहे हैं।
जिसके बाद अब देहरादून में सियासी पारा चढ़ने वाला है। हालांकि सियासी अटकलों पर फिलहाल रोक लगाने की कोशिश की गई है। बीजेपी की ओर से भी इस मामले में बेहद संयमित बयानबाजी हो रही है। लेकिन इस सबके बीच अब भी कई सवालों के जवाब मिलने बाकी हैं। अब देखना है कि आगे क्या होता है।
तो इसी बीच उत्तराखण्ड के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चौहान का बयान आया है कि विधान मंडल दल की बैठक आयोजित होने पर सभी सदस्यों को औपचारिक रूप से सूचना दी जाएगी। साथ ही बीजेपी ने चल रही खबरों को निराधार बताया और कहा की सोशल मीडिया और टीवी पर भ्रामक खबरें चल रही है।