Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में रिश्ता शर्मसार : बेटी के साथ छेड़छाड़ के आरोप में पिता पर FIR दर्ज

उत्तर नारी डेस्क 

बेटी को पिता का स्वाभीमान माना जाता है और वह पिता हमेशा उसकी रक्षा करता है, लेकिन काशीपुर से एक ऐसी शर्मशार कर देने वाले घटना सामने आयी है। जहां कलयुगी पिता ने अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ की है। 

आपको बता दें, कि कुंडेश्वरी निवासी एक महिला ने पुलिस से अपने ही पति की शिकायत करते हुए कहा था कि उसका पति आए दिन शराब पीकर झगड़ा करता है। साथ ही बीते रोज उसके पति ने अपनी ही 12 साल की नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ कर अश्लील हरकतें की है। इस पर पुलिस को तहरीर देकर महिला ने पति के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की। जिस पर आज शुक्रवार को पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 354, 323, 504 आईपीसी तथा पॉक्सो के तहत मुकदमा दर्ज किया है और जांच कराई जा रही है। 


Comments