Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड के प्रमुख चौराहों पर जाम से मिलेगी राहत, हाईब्रिड ट्रैफिक लाइट संभालेंगी ट्रैफिक

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड यातायात निदेशालय की ओर से शहरी और पहाड़ी क्षेत्रों के व्यस्त चौराहों पर ट्रैफिक सुधारने के लिए हाईब्रीड ट्रैफिक लाइटें लगाई जा रही है। इनकी ख़ासियत यह है कि ये सिग्नल इमरजेंसी वाहन को देखकर खुद ही ग्रीन हो जाएंगे। बता दें, कि अब तक ये हाईब्रिड सिग्नलों को कुल 24 जगह लगवाया जा चुके हैं। चार और स्थानों पर लगाए जाने हैं।

आपको बता दें, कि प्रदेश में हर जगह अलग-अलग विभाग ट्रैफिक सिग्नलों को खरीदना, लगवाने और रखरखाव का काम करते थे। इसमें कई बार यातायात पुलिस को मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। लेकिन, पिछले दिनों यातायात निदेशालय ने पहली बार खुद ट्रैफिक लाईट लगाने से लेकर रख रखाव की जिम्मेदारी उठाई है। वहीं, प्रदेश के चिन्हित 28 चौराहों में से 24 में इन हाईब्रिड ट्रैफिक लाइट को लगा दिया गया है।

यातायात निदेशक डीआईजी केवल खुराना ने बताया कि कुल 28 हाईब्रिड ट्रैफिक सिग्नल खरीदे गए। इनमें से 24 ट्रैफिक सिग्नल पुराने स्थानों (जहां पहले से सिग्नल थे) लगवाए गए हैं। जबकि, चार नए स्थानों पर लगाए जाएंगे।

इनमें नैनीताल जिले में 14 जगहों पर यह ट्रैफिक सिग्नल लगाए गए हैं। इनमें नरीमन तिराहा, हाईडिल तिराहा, डिग्री कॉलेज तिराहा, नैनीताल डिस्ट्रिक्ट कॉपरेटिव बैंक तिराहा, ओके होटल तिराहा, आईटीआई तिराहा, सिटी एवं सिंधी तिराहा, टीपी नगर तिराहा और अल्मोड़ा अर्बन बैंक तिराहा शामिल आदि शामिल हैं। 

ऊधमसिंह नगर में 10 जगहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाए गए हैं। जबकि, पौड़ी गढ़वाल के नजीबाबाद चैराहा, नैनीताल में लखनपुर चुंगी रामनगर, कार्बेट किंगडम तिराहा, रामनगर नैनीताल और टिहरी तपोवन में ये सिग्नल लगवाए जाएंगे।

ये हैं विशेषताएं

- इनमें आटोमैटिड ट्रैफिक सिग्नल की विशेषता है।

- इसको अलग-अलग यातायात प्रवाह के हिसाब से अलग-अलग समय निर्धारण किया जा सकता है।

- इसे मैन्युअल भी संचालित किया जा सकता है।

- इसमें एक हरीकॉल का विकल्प होता है। इसके माध्यम से जिस दिशा में इमरजेंसी वाहन आ रहे हों तो उनके लिए ग्रीन सिग्नल हो जाता है।

- रात के 10 बजे से सुबह छह बजे के बीच ऑटोमेटिक ब्लिंकर मोड में आ जाएगा। इसे स्वयं के हिसाब से निर्धारित किया जा सकता है।

- इसमें 24 वोल्ट का करंट होने के कारण दुर्घटनावश कोई नुकसान नहीं होगा।

Comments