उत्तर नारी डेस्क
रुद्रपुर:- जिला बार एसोसिएशन की वार्षिक बैठक में मुख्य चुनाव अधिकारी के लिए अधिवक्ता एमपी तिवारी व सहायक चुनाव अधिकारी के तौर पर सीनियर अधिवक्ता शाहिद हुसैन तथा पुनीत कुमार को नियुक्त किया गया है। इस दौरान आय-व्यय का ब्योरा भी प्रस्तुत किया गया।
जिला बार एसोसिएशन ऊधमसिंह नगर की वार्षिक आम सभा बार एसोसिएशन अध्यक्ष दिवाकर पांडेय की अगुवाई में हुई, जिसका शुभारंभ मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने सदन के समक्ष अपने कार्यकाल में हुए समस्त आय-व्यय का ब्यौरा पेश किया। साथ ही जिला बार के आगामी चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ कराने के लिए सर्वसम्मति से निर्णय लेकर सदन के समक्ष पर्ची डालकर मुख्य व सहायक चुनाव अधिकारियों का चयन किया गया। जिसमें मुख्य चुनाव अधिकारी अधिवक्ता एमपी तिवारी व सहायक चुनाव अधिकारी के तौर पर सीनियर अधिवक्ता शाहिद हुसैन व पुनीत कुमार को नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर एसोसिएशन सचिव नरेश रस्तोगी, उपाध्यक्ष सिद्धनाथ मिश्रा व शिवकुमार शर्मा, उपसचिव अब्दुल नसीम, राजीव शर्मा, सुनील कुमार भक्त, प्रीतम अरोरा, वीरेंद्र चौधरी, चरनजीत सिंह, डीएन जायसवाल, जावेद आलम, डीडी गुणवंत, श्याम सुंदर स्वामी, सना उल्लाह खान, वीरेंद्र गोस्वामी, अवधेश मिश्रा, केएन मिश्रा मौजूद थे।