Uttarnari header

uttarnari

टिहरी पुलिस को मिली बडी कामयाबी, करीब 47 किग्रा0 डोडा-पोस्त किया बरामद

उत्तर नारी डेस्क

एसएसपी तृप्ति भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में टिहरी जिले में बढते नशे की प्रवृति पर प्रभावी रोकथाम हेतु मादक पदार्थों की तस्करी एवं अवैध व्यापार के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है। जिसके क्रम में थाना थत्यूड पुलिस को लगभग 47 किलो अवैध डोडा पोस्ट बरामद करने में बडी़ कामयाबी हाथ लगी है।

आपको बता दें, थाना थत्यूड पुलिस जिस समय थाना क्षेत्रान्तर्गत शान्ति-व्यवस्था एवं अपराध/मादक पदार्थों की तस्करी की निगरानी एंव रोकथाम में गश्त पर थी, उस समय एक वाहन होण्डा सिटी कार संख्या UA07N-1302 सिर्वा पुल के पास खडी दिखाई दी। कार को देखकर पुलिस को अंदेशा होने पर चैकिंग की गयी तो उक्त कार में डोडा-पोस्त रखा हुआ पाया गया। जिसका पुलिस द्वारा वजन करने पर वजन 46 किग्रा0 से अधिक हुआ। बरामद माल व कार को कब्जे में लेते हुये इस सम्बन्ध में थाना थत्यूड पर एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया जा चुका है। ज्ञातव्य है कि टिहरी जिले में विगत 3 महीने में नशे/ड्रग्स के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही के तहत NDPS ACT में 17 अभियोगों में कुल 17 अभियुक्त गिरफ्तार कर कुल 08 किलो से अधिक चरस, 29 ग्राम स्मैक व 46 किलो से अधिक डोडा-पोस्त तथा 43 अभियोग आबकारी अधिनियम में दर्ज किये गये हैं, जिनमें कुल 1492 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब, 144 बीयर की बोतल व 55 लीटर कच्ची शराब बरामद की जा चुके है। जिले में नशाखोरी के विरूद्ध अभियान लगातार जारी है जिसके तहत वर्तमान परिवेश में नशे की बढती प्रवृति एवं खरीद-फरोख्त को देखते हुए SSP टिहरी द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारी/ ADTF कर्मियों/एसओजी कर्मियों को नशे के कारोबारियों पर सतर्क दृष्टि रखने व कङी कार्यवाही हेतु लगातार निर्देशित किया जा रहा है। बरामद माल का विवरण इस प्रकार है।

1-46 किग्रा0 से अधिक डोडा-पोस्त।

2- होण्डा सिटी कार संख्या UA-07-N-1302

Comments