Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री की जुबान फिर से फिसली, कहा - जब समय था तो आपने दो ही क्यों पैदा किए, बीस क्यों नहीं किए

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के नए मुख्यमंत्री के  की तौर में तीरथ सिंह रावत को प्रदेश की कमान संभालते हुए अभी कुछ दिन ही हुए की वे अपने विवादित बयान देकर सोशल मीडिया, टीवी चैनल्स और समाचार पत्रों की सुर्खियां बने हैं। तीरथ सिंह रावत ने पिछले दिनों फटी जींस संबंधी बयान देकर अपने लिए आफत मोल ले ली थी। सोशल मीडिया पर उनकी जमकर छिछालेदार हुई। ये बवाल अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की जुबान एक बार फिर फिसल गई।  

अब उन्होंने लॉकडाउन के दौरान सरकार द्वारा बांटे गए अनाज को लेकर बयान दिया है। रविवार को नैनीताल के रामनगर पहुँचे मुख्यमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय वानिकी दिवस पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि लॉकडाउन के दौरान केंद्र सरकार की तरफ से कोरोना प्रभावितों को प्रति यूनिट 5 किलो राशन दिया गया। जिसके परिवार में 20 सदस्य थे उसके पास एक क्विंटल राशन आया, जबकि जिसके दो थे उसके पास सिर्फ 10 किलोग्राम ही आया। लोगों ने स्टोर बना लिए, खरीददार ढूंढ लिए। लोगों ने इतना बढ़िया चावल पहले कभी नहीं खाया था। ये देखकर दूसरों को जलन होने लगी कि हमारे दो हैं तो 10 किलोग्राम मिला और 20 वाले को एक क्विंटल मिला। 

तीरथ सिंह रावत यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि 'लोगों में सरकार द्वारा बांटे गए चावल को लेकर जलन भी होने लगी कि 2 सदस्यों वालों को एक क्विंटल अनाज क्यों दिया गया? उन्होंने कहा की भैया इसमें दोष किसका है? उसने 20 पैदा किए, आपने 2 किए, तो उसको एक क्विंटल मिल रहा है, इसमें जलन काहे का।' जब समय था तो आपने दो ही क्यों पैदा किए, बीस क्यों नहीं किए। हालांकि मुख्यमंत्री ने किसी जाति-धर्म का जिक्र नहीं किया। इसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत एक और गलती कर बैठे। उन्होंने भारत को ब्रिटेन की जगह अमेरिका का गुलाम बता दिया। कहा कि भारत अमेरिका का 200 साल तक गुलाम रहा। सीएम तीरथ सिंह रावत के बयानों को लेकर सड़क से लेकर संसद तक उबाल है।

Comments