Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार वासियों का वर्षों का सपना हुआ पूरा, शासनादेश हुए जारी

उत्तर नारी डेस्क

कोटद्वार :  वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत की मेहनत आखिरकार रंग ला ही गई है। आपको बता दें कि डॉ. हरक सिंह रावत के अथक प्रयासों के बाद आज लालढांग चिल्लरखाल कोटद्वार मोटर मार्ग के निर्माण का शासनादेश जारी हो गया है। जी हाँ, गढवाल की लाईफ लाइन कही जानी वाली लालढाग चिल्लरखाल कोटद्वार मोटर मार्ग जो माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा रोक दी गयी थी, उक्त मोटर मार्ग का शासनादेश जारी हो गया है।

आपको बता दें. कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में पाखरौं में निर्माणाधीन टाईगर बाडे को भी वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। यह टाईगर बाडा़ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखण्ड को एक नई पहचान दिलायेगा। डॉ हरक सिंह रावत द्वारा इस टाईगर बाडे़ के निर्माण को लेकर विशेष जोर दिया जा रहा। वहीं मंत्री हरक सिंह रावत का कहना है कि इस टाईगर बाडे के निर्माण से कोटद्वार ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण उत्तराखण्ड के युवाओं को रोजगार, पर्यटन से जोडा़ जा सकेगा।

Comments