उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के नवनियुक्त मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री का कार्यभार संभालते अभी हफ्ता भर ही हुआ है लेकिन वे समस्त सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। बता दें, मुख्यमंत्री ने हाल ही में महिलाओं को लेकर विवादित बयान दिया था जिसके बाद से सोशल मीडिया पर खूब बवाल मच रहा है। लेकिन इसी बीच उनकी पत्नी रश्मि रावत उनके बचाव में उतर आई हैं। उन्होंने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि सीएम ने जींस वाली बात किसी खास विषय पर कही थी लेकिन उस संदर्भ को ही गायब कर दिया गया और सिर्फ एक शब्द को पकड़ लिया और उस पर बवाल मचा दिया गया।
आपको बता दें कि रश्मि रावत ने कहा कि सीएम का कहना था कि भारत की संस्कृति को बचाने की अहम जिम्मेदारी देश की महिलाओं की है, बिना महिलाओं के समाज का विकास संभव नहीं है। समाज के सृजन में हर महिला की भागीदारी आवश्यक है, उनके कंधों पर जिम्मेदारी है कि वो वह हमारी सांस्कृतिक धरोहर को बचाएं, हमारी पहचान को बचाएं, हमारी वेशभूषा को बचाएं क्योंकि एक महिला ही एक स्वस्थ समाज को जन्म दे सकती है और सांस्कृतिक मूल्यों को बचा कर रख सकती है।
आपको बता दें कि 10 मार्च को उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री की गद्दी संभालने वाले तीरथ सिंह रावत की पत्नी रश्मि यूपी से हैं और मिस मेरठ रह चुकी हैं और वो पेश से प्रोफेसर हैं। सीएम बनने के बाद आज पहली बार दिल्ली जाएंगे और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे।