उत्तर नारी डेस्क
जो काम सालों से उत्तराखण्ड सरकार उत्तराखण्ड में नही कर पाई वो काम महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी ने महाराष्ट्र में कर दिया।
जी हाँ, आपको बता दें की देश के जाने माने मशहूर समाचार वाचक श्री देवकी नंदन पांडेय आकाशवाणी के लोकप्रिय समाचार वाचक रहे है जिनके नाम पर अल्मोड़ा में एक सड़क की गुजारिश पिछले कई सालों से बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध अभिनेता और श्री देवकीनंदन पाण्डे के सुपुत्र सभी सरकारों से कर रहे थे पर आज तक किसी ने भी उनकी इस प्रार्थना पर ध्यान नही दिया।
परन्तु आज मुम्बई यूनिवर्सिटी में देश के सबसे बड़े समाचार वाचक देवकीनंदन पांडेय के नाम पर स्मृति रूप में कुर्सियां बनाने के काम को स्वीकृति मिल गई है। उत्तराखण्ड से निकली देश की इतनी बड़ी धरोहर को अब महाराष्ट्र की आने वाली पीढ़ी भी जान पाएगी।
बताते चलें, कि कानपुर में पैदा हुए देवकीनंदन पांडे ने 1943 में आकाशवाणी लखनऊ से कैजुअल एनाउंसर और ड्रामा आर्टिस्ट के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. 1948 में जब दिल्ली में आकाशवाणी की हिंदी समाचार सेवा शुरू हुई तो करीब 3000 उम्मीदवारों में उनकी आवाज़ और वाचन शैली को सर्वश्रेष्ठ पाया गया था। यहां तक की “जवाहरलाल नेहरू और जयप्रकाश नारायण के निधन का समाचार हो या फ़िर संजय गाँधी के आकस्मिक निधन का समाचार उनका वाचन भी श्री देवकीनंदन पांडे ने ही किया था।