उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में कोरोना की दूसरी लहर तेजी से बढ़ती जा रही है। आये दिन किसी न किसी के कोरोना संक्रमित होने के मामले सामने आ रहे है। हाल ही में मुख्यमंत्री तीरथ और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के संक्रमित होने की ख़बर सामने आयी थी तो आज ही क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के भी कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
अब सबसे बड़ी ख़बर उत्तराखण्ड के पांच सितारा होटल ताज ऋषिकेश से आयी है जहां 30 से अधिक कर्मचारियों में पिछले तीन दिनों में COVID-19 की पुष्टि हुई है। साथ ही यह प्रशासन के लिए चिंता का बड़ा कारण बन गए हैं क्योंकि ये कोरोना के हॉट स्पॉट के रूप में सामने आए हैं। कोरोना गाइडलाइन्स के अनुसार प्रशासन ने 5 स्टार होटल ताज को 48 घंटों के लिए बंद कर दिया है।
बता दें, कि इस समय होटल में कुल 140 मेहमान थे और इसी बीच, ऋषिकेश में एक आर्ट ऑफ लिविंग आश्रम में 24 घंटों में कोरोनो वायरस संक्रमण के तीन मामलों की पुष्टि हुई है।
नरेंद्र नगर के उप-विभागीय मजिस्ट्रेट युक्ता मिश्रा के हवाले से मिली जानकारी के कहा गया है कि, ऋषिकेश के बयासी क्षेत्र में ताज ऋषिकेश रिज़ॉर्ट और स्पा अगले 48 घंटों के लिए बंद रहेगा। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा, “जिला मजिस्ट्रेट द्वारा बहुत सारे कर्मचारियों में कोरोना वायरस मिलने के बाद यह आदेश जारी किया गया।