Uttarnari header

uttarnari

आज हरिद्वार दौरे पर रहेंगे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, इस कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

उत्तर नारी डेस्क

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी आज हरिद्वार के दौरे पर रहेंगे। गणेश जोशी आज दोपहर में 1:30 बजे हरिद्वार पहुंचेंगे। सबसे पहले वह सप्त ऋषि आश्रम भूपतवाला पहुंचकर एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे, उसके बाद पतंजलि योगपीठ पहुंचकर आचार्य बालकृष्ण से शिष्टाचार मुलाकात करेंगे। पतंजलि के बाद गणेश जोशी श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा पहुंचकर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी महाराज, अखाड़े के सचिव श्री महंत रविंद्र पुरी महाराज से मुलाकात कर आशीर्वाद लेंगे और कुंभ को लेकर चर्चा भी करेंगे।

आपको बता दें कि इसके बाद मंत्री गणेश जोशी जूना पीठाधीश्वर आचार्य अवधेशानंद गिरी महाराज और कनखल राज राजेश्वरानंद महाराज से मुलाकात कर आशीर्वाद लेंगे। गणेश जोशी शाम को होटल रेडिसन ब्लू में सिडकुल मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन के कार्यक्रम में भी करेंगे शिरकत, इसके बाद देहरादून के लिए करेंगे प्रस्थान।

Comments