Uttarnari header

uttarnari

कुर्सी गंवाने पर त्रिवेंद्र सिंह रावत का फिर छलका दर्द, बोले-कौरवों ने अभिमन्यु को छल से मारा

उत्तर नारी डेस्क

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बीते गुरुवार को बालावाल में आयोजित होली मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि की तौर पर पहुंचे। जहां उन्होंने कार्यक्रम के दौरान मीडिया कर्मियों से बातचीत की। साथ ही मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने के बाद पहली बार त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खुले मंच से इशारों-इशारों में बहुत कुछ बोल गए।

जी हाँ, सीएम की कुर्सी गंवाने के बाद पू्र्व सीएम त्रिवेंद्र रावत को महाराभारत के अभिमन्यू की याद आई। जब उनसे सीएम पद से हटने का कारण पूछा गया तो उन्होंने अपने भाषण में छल का जिक्र किया, उन्होंने कहा, मैं कोई कारण नहीं समझ पा रहा हूं। अपने संबोधन में पूर्व सीएम ने कहा कि जनता भी नहीं समझ पा रही है कि उन्हें क्यों हटाया गया, लोगों के मन मे कई सवाल हैं त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अभिमन्यु का उदारहण देते हुए कहा की अभिमन्यु की मौत पर द्रौपदी ने शोक नहीं किया, क्योंकि कौरवों ने अभिमन्यु को छल से मारा था। द्रौपदी ने हाथ उठाकर पांडवों से कहा कि इसका प्रतिकार करो और कौरवों को जवाब दो। उनके इस बयान से पार्टी के प्रति नाराजगी साफ झलक रही थी। 

इस दौरान उन्होंने कहा कि चार साल के कार्यकाल में उन पर एक भी दाग नहीं लगा। वे राजनीति की काली सुरंग से साफ सुथरे बाहर निकले हैं। बतौर मुख्यमंत्री उनकी योजनाएं महिलाओं और युवाओं को मजबूत करने के लिए थीं। चार साल सिर्फ प्रदेश के विकास पर जोर दिया। शायद कुछ व्यक्तियों को इससे कष्ट हुआ होगा। इस पर वह कुछ नहीं कह सकते, लेकिन राजनीति की काली सुरंग में कभी ऐसा काम नहीं करेंगे कि प्रदेशवासियों से आंख न मिला सकें।

उन्होंने खुशी जताते हुए मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं देख रहा हूं कि क्षेत्र के कार्यकर्ता काफी तकलीफ में हैं और भावुक भी हैं। मैं लगातार इस चीज को महसूस कर रहा हूं। मैंने उनसे कहा कि मैं जितने दिन भी इस पद पर रहा मैंने बहुत साफ-सुथरे तरीके से सरकार चलाने का प्रयास किया और इन चार वर्षों में अपने आपको साफ सुथरा बाहर निकला हूं। इस बात का गर्व हमारे प्रदेश को होना चाहिए। क्षेत्र के कार्यकर्ता को भी गर्व होना चाहिए जिनके कारण में विधायक व मुख्यमंत्री बना। उन्होंने जनता को कहा कि वो जनसेवक रूप में हमेशा उनके साथ रहेंगे।

इस दौरान उन्होंने कहा कि हरिद्वार में कोविड-19 के पालन के मुद्दे पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत नए आए हैं। लिहाजा, उन्हें अंदाजा नहीं रहा होगा कि वह क्या कह रहे हैं साथ ही जनता से अपील की कि कोरोना को लेकर बेहद सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हालात फिर बिगड़ रहे हैं। ऐसे में भीड़ एकत्रित न हो, इसका ध्यान रखा जाना चाहिए।


Comments