Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : 36 नए संक्रमित मिले, एक की मौत

उत्तर नारी डेस्क 

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को उत्तराखण्ड में एक कोरोना मरीज की मौत और 69 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। बता दें कि संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या कम हुई है। कुल संक्रमितों की संख्या 97634 हो गई है। जबकि 642 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है। 

आपको बता दें कि अब तक 1698 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, 26 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। इन्हें मिलाकर 93884 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 642 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है।

कितने मामले कहाँ से : 

हरिद्वार जिले में 25, देहरादून में 22, नैनीताल में 15, पौड़ी में 3, बागेश्वर में 2, रुद्रप्रयाग व ऊधमसिंह नगर जिले में 1-1 संक्रमित मिला है।

Comments