उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। आपको बता दें कि सवारियों को बैठाकर जा रही बस ने एकदम से आग पकड़ ली। गनीमत रही कि आग ने ज़्यादा गंभीर रुख नहीं लिया और चालक ने समझदारी दिखाते हुए 17 यात्रियों की जान को बचा लिया।
बताया गया कि बुधवार को एक बस अपराह्न करीब डेढ़ बजे ऋषिकेश से 17 सवारियां लेकर उत्तरकाशी की ओर जा रही थी। इसी दौरान ऋषिकेश-चंबा मोटर मार्ग पर दुआधार के पास बस में अचानक आग लग गई। बस से धुआं निकलते देख सवारियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। तो वहीं, चालक ने हड़बड़ी में गलत ड्राइविंग ना करते हुए शांत दिमाग से काम लिया। चालक ने बस की गति को हल्के किया और किनारे पर रोक कर सभी सवारियों को एक-एक कर बाहर निकाला। बस चालक सोहन सिंह राणा की सूझबूझ से 17 यात्रियों की जान बच गई।
सोहन सिंह राणा ने आशंका जताते हुए बताया कि बस चढ़ाई पर थी, इसलिए इंजन गर्म होना आग का एक कारण हो सकता है। उन्होंने शॉर्ट सर्किट से भी आग लगने की आशंका जताई। चालक ने बताया कि सभी 17 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालकर दूसरे वाहन से अपने गंतव्य को भेजा गया। चालक ने बताया कि परिचालक और सवारियों की मदद से पानी डालकर आग पर काबू पाया गया।