उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड की राजनीति से बड़ी ख़बर सामने आई है। अब अटकलों पर विराम लगता नज़र आ रहा है। जी हां आपको बता दें कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का इस्तीफ़ा पक्का माना जा रहा है। आज शाम 4 बजे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत राज्यपाल से मिलेंगे और अपना इस्तीफ़ा सौपेंगे।
वहींं सूत्रों से बड़ी खबर है कि मंत्री धन सिंह रावत राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे। हालांकि अभी पार्टी हाईकमान से इसकी अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। अब केवल अधिकारिक घोषणा होना बाकी है।
मिली जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिल्ली जाकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी, जिसमें जेपी नड्डा ने कल शाम अपने घर पर मुख्यमंत्री रावत से इस्तीफ़ा देने को कहा था जिसके चलते मंगलवार को त्रिवेंद्र सिंह रावत राज्यपाल बेबी रानी को अपना इस्तीफ़ा सौपेंगे। साथ ही आपको बता दें, कि जेपी नड्डा के सामने त्रिवेंद्र ने बलूनी की शिकायत की और कहा कि, सांसद अनिल बलूनी ने मेरे खिलाफ षड्यंत्रो को भड़काया है मुझे हटाकर अनिल बलूनी को मुख्यमंत्री न बनाया जाए।