उत्तर नारी डेस्क
जनपद पौड़ी गढ़वाल के विकासखंड रिखणीखाल के ग्राम मैंदणी निवासी वीरेन्द्र दास के घर बीती सोमवार रात को 11 से 12 बजे के बीच गुलदार घुस आया। मिली जानकारी अनुसार वीरेन्द्र दास पुत्र बालदास रसोईघर में पानी पीने के लिए गया था। जहां उनके पीछे-पीछे उनका पालतू कुत्ता भी रसोई में आ गया। कुत्ते को निवाला बनाने के लिए उसके पीछे गुलदार भी रसोई में घुस आया।
जिसके बाद साहस का परिचय देते हुए वीरेन्द्र दास ने गुलदार को रसोई में ही कैद कर लिया और स्वयं और कुत्ता सुरक्षित बाहर आ गये। इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई, सूचना पर वन विभाग की टीम गांव पहुंची। वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगा दिया है। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही गुलदार को पिंजरे में पकड़ लिया जायेगा। शांति व्यवस्था के लिए गांव में पुलिस कर्मी भी तैनात है। गुलदार को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ वीरेन्द्र दास के घर के आसपास लगी हुई है। इलाके में डर का माहोल भी देखने को मिला।